Varun Dhawan and Natasha Dalal, after their wedding in Alibaug, were spotted together for the first time. The couple, who were on their way to Mumbai, were photographed by the paparazzi on Tuesday afternoon. The actor looked charming as ever in a maroon kurta-pajama set and he accessorised his look with a pair of sunglasses.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आज पत्नी नताशा दलाल के साथ अलीबाग से मुंबई के लिए रवाना हो गए. Newlywed वरुण धवन और नताशा एक दूसरे का हाथ थामें अलीबाग से निकले तो सबकी निगाहें उनपर थम गईं. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल ने अलीबाग में हुईं ग्रैंड वेडिंग के बाद अपने वापस घर वापस पहुंच चुके हैं. इस दौरान दोनों एक बार मीडिया के कैमरे में कैद हुए।
#VarunDhawan #NatashaDalal #Varun-NatashaWedding